सेमरा ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित  सरपंच व पंचों ने ली शपथ

धमतरी(अमर स्तम्भ) - कुरूद के ग्राम पंचायत सेमरा के समस्त नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को पंचायत भवन में सचिव के द्वारा शपथ दिलाई गई, नवनिर्वाचित सरपंच जानकी दशरथ ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया की गांव की विकास पहली प्राथमिकता होगी।। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचगण पुष्पा सिन्हा, उमेंद्र सिन्हा , तुलु विश्कर्मा, मोहेंद्र  साहू,  ,कृष्णा राजपूत ,खूब लाल साहू, कुशराज साहू , त्रिवेणी देवागन ,इन्द्रा यादव, तुलसी साहू, अशोक साहू ,कृष्णा साहू, लता साहू ,नरेश साहू, पवन ध्रुव ,गोदावरी निर्मलकर, लीला गजेंद्र,आदिति सिन्हा, नीलम सिन्हा, देवन्तिन ध्रुव, व मोतीलाल सिन्हा  (पूर्व जनपद व सरपंच) दशरथ साहू (पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष) कृष्ण कुमार साहू (पूर्व उपसरपंच )सीताराम साहू  (ग्रामीण अध्यक्ष )बाबूलाल निर्मलकर  , माधव साहू (पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष )प्रमोद  सिन्हा , मुरली सिन्हा  वीरेंद्र वरके ,बिरेन्द्र सेन डोमार साहू , डायमंड सिन्हा  लोकेंद् साहू व  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।।