शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा (बी)  में 12वीं के बच्चों को विदाई दी गयी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा (बी)  में 12वीं के बच्चों को विदाई दी गयी


धमतरी - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा (बी) में कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं को विदाई दिया गया।। कार्यक्रम के  मुख्यअतिथि हुमेन्द्र गजेंद्र ( जनपद सदस्य), जानकी दशरथ साहू (सरपंच) व सुकालू सिन्हा ( अध्यक्ष कलार समाज) भागवत सिन्हा, उपस्थित रहे।।  विदाई  समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को खुशी की माहौल में विदाई दी गयी।।  इस विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के कक्षा नववी से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी थीी, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य तथा सुंदर कविताओं के पाठ, शायरी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दियप्रा, चार्य  एस.के. साहू ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए, शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि शिक्षा वह साधन है, जो सबके साथ-साथ समाज में अच्छा नागरिक बनने के लिए एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ठीक ढंग से समझ कर निर्वहन करने के लिए जरूरी होता है, शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास होता हैै, विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जो सधो रास्ते पर चलने के लिए आवश्यक है, कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को उनके सम्मान में स्मृति स्वरूप कलम एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं वह अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।।