औरैया(अमर स्तम्भ)। मानीकोठी गांव में मंगलवार से प्रारंभ हुए भव्य श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा श्रीमद्भागवत स्थल से प्रारंभ होकर प्रखंड के विभिन्न जगह से होते हुए श्रीमद्भागवत स्थान तक पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वाणगंगा नदी में यज्ञ में शामिल कन्याओं ने कलश में जल भरने का कार्य किया। श्री मद्भागवत के लिए मंगलवार को तड़के से ही चहल-पहल की स्थिति बनी रही। दिन के दस बजे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व कन्या गाजे बाजे के साथ जल भरने के लिए निकले । जहां भगवताचार्य बनारस से पंडित महेश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरने का कार्य किया गया। बाद में कलश यात्रा सभी जगह होते हुए श्रेमाद्भागवत स्थल तक पहुँची । भागवताचार्य ने बताया कि कलश यात्रा के बाद यह कथा सात दिन तक चलेगी और रात्री में रामकथा का कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रीमद्भागवत की पूर्णावती 22 फरबरी के दिन भण्डारण के साथ होगी। इस दौरान प्रत्येक दिन कथा, दिन में चलेगी कलश यात्रा में श्रीप्रकाश ओझा, परीक्षित शुशीला देवी, रमाकांत ओझा, रजनीश ओझा, सागर ओझा, ईसान ओझा, नवीन शर्मा, बिट्टू शर्मा व् समस्त शर्मा परिवार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य निकली कलश यात्रा