घनश्याम सिंह
औरैया:प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित न्यायालय में हुई घटना के दृष्टिगत जनपद औरैया के सुरक्षा-व्यवस्था के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर औरैया सुरेंद्र नाथ द्वारा मय डॉग स्क्वायड के जिला एवं सत्र न्यायालय औरैया में सुरक्षा व्यवस्था का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली गई,इस मौके पर नोडल/क्षेत्राधिकारी ने न्यायालय की सुरक्षा में लगे पुलिस सभी अधिकारी/कर्मचारी गणों को न्यायालय की पुख्ता सुरक्षा के लिये निर्देशित किया और कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित वस्तु न्यायालय में प्रवेश न करे। इस दौरान न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।
फ़ोटो 1/2-तलाशी लेते व वार्ता करते नोडल अधिकारी
सुरक्षा की दृष्टि से जिला एवं सत्र न्यायालय औरैया निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी औरैया ने न्यायालय परिसर का चप्पा छाना