उच्च न्यायालय परिसर में बने ट्रामा सेंटर अधिवक्ताओं का हो मुफ्त इलाज - उपेंद्र कुमार वर्मा

यागराज (उत्तर प्रदेश )(अमरस्तम्भ):8 फरवरी अमर स्तंभ - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी उपेंद्र कुमार वर्मा की चुनावी सभा अल्लापुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व गवर्निंग काउंसिल विक्रम बहादुर सिंह द्वारा आयोजित की गई थी | माह का दूसरा शनिवार होने के बावजूद अधिवक्ता हजारों की संख्या में था,  नावी सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र वर्मा ने कहा कि आप अधिवक्ता बंधुओं का जिस प्रकार से जोश के साथ मुझे समर्थन मिल रहा है आप लोग यही जोश चुनाव तक बना कर रखना और यदि मैं चुनाव जीतकर बार एसोसिएशन में आता हूं तो मेरी पूरी लड़ाई का केन्द्र  उच्च न्यायालय में एक ट्रामा सेंटर बनवाने की रहेगी जिसमें अधिवक्ताओं के साथ साथ  उनके परिवार का मुफ्त इलाज हो इस चुनावी सभा में संयोजक विक्रम बहादुर सिंह के अतिरिक्त मुख्य रूप से शैलेंद्र कुमार यादव , सुनील कुमार यादव , अवधेश वर्मा , शिवनाथ सिंह , मोहम्मद आलम एवं अविनाश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे|