■ उपग्रह संचार प्रणाली से जिले में और मजबूत होगी कानून व्यवस्था-सुश्री सुनीति एसपी
औरैया(अमरस्तम्भ)। जनपद के कंट्रोल रूम में नवनिर्मित उपग्रह आधारित पुलिस संचार प्रणाली (पोल नेट केंद्र) का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने शिलालेख पट्टिका का अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया, उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने बताया कि नवस्थापित उपग्रह आधारित संचार प्रणाली से जनपद में पुलिस कम्युनिकेशन मजबूत होगा,जिससे जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने में मदद मिलेगी,उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से संबंधित उपकरण लगने के बाद जिले में पुलिस का नेटवर्क सिस्टम दुरुस्त हो जाएगा, इससे पुलिस को समय से अपराधों की सूचना प्राप्त हो सकेगी,इसके साथ पुलिस भी समय से कार्यवाही कर सकेगी, उन्होंने बताया कि यह प्रणाली भारत सरकार की है, इसे सेटेलाइट सिस्टम से जोड़ा जाएगा जिससे नेट संबंधी समस्या से पूर्णतया निजात मिल जाएगी। साथ ही ऑल वर्ल्ड में कहीं भी सीधा संपर्क किया जा सकेगा। यह भारत सरकार का बहुत बड़ी योजना है। इससे पुलिस को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहूलियत होगी। उपग्रह आधारित नेटवर्किंग सिस्टम के लोकार्पण समारोह पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव, व प्रतीक श्रीवास्तव, आर आई लालता प्रसाद वर्मा, डायल 112 प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा , कंट्रोल रूम प्रभारी वीके श्रीवास्तव, आर एस आई रेडियो सव इंस्पेक्टर देवी सिंह सचान, आरएमओ स्वदेश कुमार, आरएसआई जेके सिंह, कंट्रोल रूम व पुलिस टीम मीडिया प्रभाग के विजय कुमार,दिनेश कुमार आदि व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, राजकीय ठेकेदार विष्णु मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।
फोटो : शिलालेख का उद्घाटन व वार्ता करतीं औरैया एसपी सुश्री सुनीति