कानपुर नगर(अमर स्तम्भ):(राघवेंद्र यादव) पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिले भर में चल रहे अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस आए दिन अभियान चलाकर अब तक कई अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है इसी क्रम में बुधवार को पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ी सफलता हाथ लगी, थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के द्वारा कस्बा में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके तहत पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसकी तलाशी ली जिसमें उसके पास 1 किलो 120 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गोविंद नाथ पुत्र राम लखन उर्फ लक्कड़ नाथ निवासी ग्राम बंसठी जोगिन डेरा उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है, पकड़े गए अभी को पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
वाहन चेकिंग के दौरान गांजे के साथ एक गिरफ्तार चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी को मिली बड़ी सफलता