विद्युत शिविर में डेढ़ लाख रुपया राजस्व संग्रह किया गया

औरैया। बेला में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में डेढ़ लाख रुपया राजस्व वसूला गया, बिधूना रोड, थाना परिसर के निकट लगाए गए शिविर में जे ई सुजान पुरवा एन के गौतम की उपस्थिति में अभिषेक कुमार,पुष्पेंद्र कुमार कैशियर, महांतियां, रविन्द्र सिंह,अनूप कुमार,सिंटू,अजीत, आदि ने करीब दो लाख रुपया वसूला, इस मौके पर जे ई एन के गौतम ने बताया कि विद्युत बिल राजस्व  वसूली जमा करने के लिए प्रत्येक माह क्षेत्र के कस्बों में शिविर लगाया जाता है व विद्युत सम्बन्धी शिकायतें सुनकर उनका निराकरण किया जाता है,उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने का आवाहन किया।
फ़ोटो:2 शिविर में राजस्व जमा करते उपभोक्ता व जानकारी देते जेई