(अमर स्तम्भ) :-सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज में भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के संयोजकत्व में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल दिखाए और निर्णायक मंडल को अपना अपना प्रस्तुतिकरण दिया, विज्ञान मॉडल में बच्चों ने उत्सर्जन तन्त्र, स्टेथोस्कोप, डीएनए संरचना, एयर पॉल्यूशन, बल, बल आघूर्ण,उत्तोलक, वायु दाब, बैल्डिंग गैस, ऑक्सीजन गैस आदि का प्रर्दशन किया प्रधानाचार्य किशोर कुमार सहित वरिष्ठ प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा, विपुल कुमार, विकास पाण्डेय, शिव कुमार, सरफराज अहमद, प्रवीन अग्निहोत्री, राजेश अवस्थी, राजेंद्र अवस्थी आदि शिक्षकों ने बच्चों के मॉडल देखे और उनके कार्य की सराहना की ।
विवेकानंद इण्टर कालेज में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी