■ बचपन से ही होनहार रहे डॉ बृजेन्द्र व डॉ रुचि वर्मा ने हासिल की एक नई उपलब्धि
औरैया : जनपद औरैया निवासी डॉ बृजेन्द्र राजपूत और उनकी डॉ धर्मपत्नी डॉ रुचि वर्मा ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया ।
डॉक्टर दंपत्ति की इस उपलब्धि पर जनपद के लोग काफी उत्साहित और खुश हैं, उनकी इस उपलब्धि पर उनसे जुड़े नगर के लोगों, गुरुजनों और साथियों द्वारा उन्हें बधाई दी गयी,साथ ही भविष्य में और ज्यादा उन्नति कर जनपद के नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। जानकारी हो कि जनपद के सदर विकासखंड की ग्रामसभा जनेतपुर के भारत सिंह और रामजानकी के होनहार बेटे डॉ बृजेन्द्र ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर मेडिकल की तैयारी करने का निर्णय लिया। अपनी असीमित मेहनत के बल पर डॉ ब्रजेन्द्र ने अपने पहले ही प्रयास में मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण कर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डिप्लोमा भी प्राप्त किया। इस दौरान वे संघलोक सेवा द्वारा आयोजित अन्य प्रतिष्टित परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहे। जिसमें उन्हें पहले भी सफलता मिली। परन्तु हाल ही में आये संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डॉ बृजेन्द्र के घर दोहरी खुशी देखने को मिली जिसमें डॉ बृजेन्द्र ने ऑल इण्डिया 98 रैंक तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ रुचि वर्मा ने 318 वीं रैंक हासिल कर जनपद के गौरव बढ़ाया था। वहीं डॉ बृजेन्द्र की पत्नी डॉ रुचि ने भी लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज मेरठ से एमबीबीएस और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद से स्त्री एवं प्रसूति विभाग से एमएस किया है। तथा एम्स समेत दिल्ली के अन्य अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य कर चुकीं है। वहीं वर्तमान में डॉ रुचि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।
फ़ोटो 2 डॉ दंपत्ति