अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार किसान को रौंदा: ठौर मौत

■ सीमा विवाद को लेकर औरैया-कन्नौज पुलिस में हुई हाट-टाक
■ सीमा विवाद को लेकर औरैया-कन्नौज पुलिस में हुई हाट-टाक

औरैया: जनपद के सीमावर्ती बेला व उमर्दा(कन्नौज) कस्बे के मध्य पंप से डीज़ल लेने गए सायकिल सवार अधेड़ किसान की मौत हो गई,बेला पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा निवासी महेश चंद्र उम्र 55पुत्र राम औतार निवासी विगत  शाम कन्नौज सीमा पर स्थित पंप पर सायकिल से डीजल लेने गए थे, तभी करीब सवा छह बजे जब वह पेट्रोल पंप के सामने थे तभी पीछे से आये वेकाबू अज्ञात पिकप ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी ठौर मौत हो गई,सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन मौके पर पंहुचे,प्रातः घटना की सूचना देने परिजन पुलिस चौकी उमर्दा गए,इस पर वहां मौजूद चौकी इंचार्ज विवेक कुमार घटना स्थल पर पंहुचे और मामला बेला क्षेत्र में बताकर परिजनों को बेला थाने जाने की सलाह दी,इस पर परिजनों ने बेला थाने  जाकर थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव को घटना से अवगत कराया,जिस पर बेला थानाध्यक्ष तत्काल मयफोर्स घटना स्थल पर पंहुचे,इस मौके पर बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने  केला देवी आश्रम के निकट लगे सीमा निर्धारण सम्बन्धी बोर्ड के आधार पर घटना स्थल कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में बताया और उमर्दा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार से वार्ता की,इसके बाद उमर्दा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार घटना स्थल पर दोबारा पंहुचे और घटना स्थल बेला(औरैया) में होने का दावा किया,इस बात को लेकर बेला थानाध्यक्ष और उमर्दा चौकी इंचार्ज में जमकर हाट-टाक हुई,अंत में बेला थानाध्यक्ष ने मामले का मुकदमा लिखने की सहमति व्यक्त की और परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी सहयोग करने का आश्वासन देकर मृतक के शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया, घटना की सूचना पाकर मृतक के बेटे आशीष,ऋषि व पत्नी आशा,बेटियों का रोकर बुरा हाल हो गया।।
फ़ोटो:1घटना स्थल पर मौजूद थाना बेला व उमर्दा चौकी पुलिस
         2-फ़ाइल फ़ोटो मृतक


: जनपद के सीमावर्ती बेला व उमर्दा(कन्नौज) कस्बे के मध्य पंप से डीज़ल लेने गए सायकिल सवार अधेड़ किसान की मौत हो गई,बेला पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है, औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा निवासी महेश चंद्र उम्र 55पुत्र राम औतार निवासी विगत  शाम कन्नौज सीमा पर स्थित पंप पर सायकिल से डीजल लेने गए थे,तभी करीब सवा छह बजे जब वह पेट्रोल पंप के सामने थे तभी पीछे से आये वेकाबू अज्ञात पिकप ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी ठौर मौत हो गई,सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन मौके पर पंहुचे,प्रातः घटना की सूचना देने परिजन पुलिस चौकी उमर्दा गए,इस पर वहां मौजूद चौकी इंचार्ज विवेक कुमार घटना स्थल पर पंहुचे और मामला बेला क्षेत्र में बताकर परिजनों को बेला थाने जाने की सलाह दी,इस पर परिजनों ने बेला थाने  जाकर थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव को घटना से अवगत कराया,जिस पर बेला थानाध्यक्ष तत्काल मयफोर्स घटना स्थल पर पंहुचे,इस मौके पर बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने  केला देवी आश्रम के निकट लगे सीमा निर्धारण सम्बन्धी बोर्ड के आधार पर घटना स्थल कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में बताया और उमर्दा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार से वार्ता की,इसके बाद उमर्दा चौकी इंचार्ज विवेक कुमार घटना स्थल पर दोबारा पंहुचे और घटना स्थल बेला(औरैया) में होने का दावा किया,इस बात को लेकर बेला थानाध्यक्ष और उमर्दा चौकी इंचार्ज में जमकर हाट-टाक हुई,अंत में बेला थानाध्यक्ष ने मामले का मुकदमा लिखने की सहमति व्यक्त की और परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी सहयोग करने का आश्वासन देकर मृतक के शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया, घटना की सूचना पाकर मृतक के बेटे आशीष,ऋषि व पत्नी आशा,बेटियों का रोकर बुरा हाल हो गया।
फ़ोटो:1घटना स्थल पर मौजूद थाना बेला व उमर्दा चौकी पुलिस
         2-फ़ाइल फ़ोटो मृतक