बिधूना पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर गुमसुदा अबोध को ढूंढ परिजनों को सौंपा

 



■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति व पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देशन में गठित टीम को मिली सफलता
■ सकुशल खोया मासूम पाकर फूले नहीं समाए परिजन
    
औरैया : जनपद के बिधूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय ढंग से कस्बा स्थित एक मैरेज होम से एक अबोध गायब हो  था,जिसे पुलिस टीम ने कानपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया/
प्राप्त विवरण के अनुसार अबोध कृष्णा उम्र 05 वर्ष पुत्र वीरभान सेंगर निवासी भदसिया थाना बिधूना दिनांक 26.02.2020 से जेटी मैरिज गार्डन दिबियापुर रोड बिधूना से लापता हो गया था,इस संबंध में परिजनों दी गई सूचना के आधार पर थाना बिधूना में मु.अ.सं. 83/20अंतर्गत धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके संबंध में बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति व पुलिस उपाधीक्षक बिधूना मुकेश कुमार द्वारा पुलिस की तीन टीमे गठित की गई। परिवारीजनों व अन्य संभ्रांत लोगो के सहयोग से पुलिस टीमो द्वारा सराहनीय व अथक प्रयास करते हुए प्रत्येक माध्यम मीडिया/सोशल मीडिया/पम्पलेट छपवाकर जनपद व आसपास के जनपदों में प्रचार प्रसार किया गया, इसके परिणाम स्वरूप पुलिस को बच्चे के कानपुर में होने की सूचना मिली जिस पर बिधूना थाना पुलिस व गठित पुलिस टीम ने अबोध को कानपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया  और बिधूना लाकर संभ्रांतजनों, पुलिस उपाधीक्षक बिधूना  मुकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में  बच्चे को परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया,सकुशल अबोध की बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति द्वारा  टीम को रु0 10,000 से पुरस्कृत किया गया।
फ़ोटो 1-सकुशल बरामद अबोध
         2- परिजनों को अबोध सौंपते पुलिस उपाधीक्षक व सहकर्मी