धमतरी/मगरलोड(अमर स्तम्भ):- विकासखंड अंतर्गत ग्राम डूमर पाली में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में बच्चो द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें फाग गीत राउत नाचा कर्मा ददरिया सुआ नित्य छत्तीसगढ़ की विविध लोंक पारम्परिक गीतों सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड ने कहा कि बच्चो कि पढ़ाई के साथ संस्कार विचार अनुशासन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिसमें पलको का भी महत्वपर्ण भूमिका हो और अच्छे से परिणामों के साथ रिज़ल्ट लेकर अपने पलको कि प्रतिष्ठा बढ़ाए । गेवेंद साहू सरपंच ग्राम पंचायत डूमर पाली ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा किसी भी समाज के मुख्य आधार स्तम्भ होती है, जिससे समाज के दशा एवम् दिशा में तय होती है ,शिक्षा शिक्षण सिर्फ किताबी शिक्षा न बनकर सभ्य समाज में व्याहारिक रूप में परिणीत हो । इस अवसर पर विशेष अथिति सर्वेश बाफना जनपद सदस्य पोशु राम ध्रुव उपसरपंच समस्त पंच ग्राम पंचायत डूमर पाली व पुसाऊ राम यादव अध्यक्ष पालक समिति व स्कूल के समस्त स्टाफ सहित पालकगण व ग्राम वांसी उपस्थित रहे ।
डूमरपाली स्कूल में वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न