गरियाबंद जिला, राजिम राज, छुरा तहसील के अगुवाई में  प्रतिनिधियों व पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित


छुरा(अमर स्तम्भ):- पटेल समाज गरियाबंद जिला राजिम राज छुरा तहसील के अगुवाई में जिला संरक्षक  राज के प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल , जिला व राजिम राज के उपाध्यक्ष नारायण पटेल लोहझर, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल , युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा पटेल, जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेदराम पटेल, जिला सलाहकार नोहर पटेल, हेमलाल पटेल, तहसील अध्यक्ष जीवन पटेल, युवा प्रकोष्ठ के तहसील कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री,  पिलेश्वर पटेल सहित छुरा तहसील के सभी पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में जन प्रतिनिधि व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छुरा नगर पंचायत के अध्यक्ष खोमन चंद्रकार, नगर  उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, सहित हरिभूमि पत्रकार यशवंत यादव, पत्रिका संवाददाता  उज्ज्वल जैन, नव भारत पत्रकार समद खान , दैनिक भास्कर, प्रकाश कुमार यादव अमर स्तम्भ संवाददाता व खबर वाटिका के पत्रकार कुलेश्वर सिन्हा, इमरान मेमन, सहित छुरा नगर के समस्त पत्रकारों का सम्मान सब्जी , श्री फल व गमछा भेंट कर, किया गया। उक्त अवसर पर जिला संरक्षक व राज के प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल व जिला व राज उपाध्यक्ष नारायण पटेल लोहझर ने बताया कि हमारे समाज के द्वारा नगर के जन प्रतिनिधियों व पत्रकारों को उनके निवास में जाकर सब्जी भेंट किया गया है, सब्जी भेंट करने का मुख्य उद्देश्य शाकाहार बनो, और अपनी सेहत और स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने प्रेरणा समाज के द्वारा दिये है, जिला अध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ कार्य. प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ पटेल ने बताया कि नगर के जन प्रतिनिधियों व पत्रकारों को सब्जी वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी परम्परागत व्यवसाय के प्रति जागरूकता लाना, विटामिन युक्त हरी सब्जियों का सेवन करने से स्वस्थ्य , मजबूत रहने , समाज का सम्मान बढ़ाने का अनुकरणीय पहल किया गया है।