झांसी : सीपरी ओवर ब्रिज के निर्माण से उपजी समस्याओं से त्रस्त व्यापारी ईश्वर अल्लाह की शरण में चले गए। श्री रघुनाथ मन्दिर के सामने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया तो वहि चित्रा चौराहा पर स्थित बाबा धाम के पास मुस्लिम समाज धर्मगुरओ दुआइया मजलिस का आयोजन किया हिन्दू और मुसलमान ईश्वर अल्लाह को याद किया अधिकारियों को सही रास्ता दिखाने का दुआ और आशीर्वाद माँगा तो ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की कामना की
सीपरी बा़जार ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण व बदहाल सर्विस रोड को दुरुस्त कराने के लिए सीपरी बा़जार व्यापार मण्डल द्वारा कई बार आन्दोलन किए। अधिकारियों को ज्ञापन दिए। धरना-प्रदर्शन में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिए, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इसे लेकर सीपरी बा़जार व्यापार मण्डल के तत्वावधान में सभी धर्मों ने अनुष्ठान शुरू कर दिये गये।
हिन्दू और मुस्लिम दोनों ने ईश्वर अल्लाह को याद किया