कानपुर के कल्याणपुर में गणेशा डांस एकेडमी की दूसरी ब्रांच का  हुआ उद्घाटन

कानपुर(अमर स्तम्भ)। आज कानपुर के कल्याणपुर में गणेशा डांस एकेडमी की दूसरी ब्रांच का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी(वेस्ट) अनिल कुमार और राज्यमंत्री नीलमा कटियार जी द्वारा एकेडमी का फीता काटा गया वा उसका उद्घाटन किया गया और गणेशा एकेडमी की डायरेक्टर अपर्णा तिवारी को केक काटकर शुभकामनाएं दी और बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए शुभकामना दी वा जिंदगी में   आगे बढ़ने और हार ना मान ना जैसे बच्चो को सीख दी, डांस एकेडमी के बच्चो ने अपने- अपने डांस प्रस्तुत किए वह उससे नीलिमा कटियार का मन मोह लिया उद्घाटन समारोह में कई लोग उपस्थित रहे कपिल तिवारी, हिमांशु तिवारी, रोहित तिवारी शुभम तिवारी ,अंकित पांडे, अंजली सिंह ,सागर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ,प्रतीक त्रिवेदी ,विनीत आदि लोग मौजूद रहे।