झांसी: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पद्मभूषण डॉ वृंदावनलाल वर्मा लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए सुपर लीग चरण के मैच में कुणाल रायकवार की घातक गेंदबाजी के चलते पंडित विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट एकेडमी ने लोको रनिंग टीम को 127 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर पूर्ण अंक अर्जित किए कुणाल रायकवार ने अपने 4 ओवरों में 3 रन देकर हैट्रिक सहित छह विकेट प्राप्त किए। लोको रनिंग के आठ बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंडित विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 185 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें मोहित व नवल ने 36-36 रन, सचिन ने 28 रन, रानू ने 22 रन और सिराज हुसैन ने 20 रनों का योगदान दिया। लोको रनिंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए सतीश ने तीन विकेट रउफ ने दो विकेट और संतोष, इलियास ,अशफाक ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लोको रनिंग की टीम 15 ओवर में 58 रनो पर ढेर हो गई ।इसमें शैलेंद्र ने 37 रन और रऊफ 14 रन रन ही दहाई अंक को छू सके। पंडित विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुणाल रायकवार ने 3 रन देकर छह खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा दिलीप ने 3 विकेट और अवतार ने एक विकेट लिया। मैच के अंपायर सुरेंद्र और पीयूष नामदेव और स्कोरर मंजेश कुमार रहे, इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर अजय मिश्रा, सुदर्शन शिवहरे, सुनील शर्मा, अरविंद तिवारी, संजय साहू, विजय दातार आदि मौजूद रहे।
कुणाल की घातक गेंदबाज़ी से पंडित विश्वनाथ शर्मा क्रिकेट एकेडमी विजय