कानपुर देहात । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से जोर देकर कहा कि ईट- भट्ठों और मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें, जिले में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का चौथा चरण संपन्न होगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ महेंद्र जतारया ने कहा कि यह अभियान जिले के ब्लॉक अकबरपुर व संदलपुर में 2 मार्च से 12 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा। जिसमें नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा, साथ में यह भी बताया कि इस अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए आशाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया, जिसमें जन्म से लेकर दो वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया। डॉ जतारया ने बताया कि इस अभियान के तहत दोनो ब्लाकों में 239 सत्र लगाए जाएंगे जहां एएनएम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करेंगी। अभियान के लिए जन्म से लेकर दो वर्ष तक के 1,283 बच्चों एवं 220 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है। पिछले चरण जो 2 फरवरी से 13 फरवरी तक चलाया गया उसमें 1603 बच्चों के सापेक्ष 1,811 बच्चों , और 232 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 233 गर्भवती महिलाओं को टीके लगे थे।
मिशन इंद्रधनुष अभियान चौथा चरण 2 मार्च 2020 से ईट- भट्ठों और मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें- डीआईओ