नायब तहसीलदार बिधूना ने होलिका दहन स्थल से हटवाए अतिक्रमण

■ नायब तहसीलदार वंदना सिंह बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार भार्गव के साथ पंहुचीं रन्ना पुरवा और रावतपुर कटरा
■ होलिका दहन स्थलों से नाजायज कब्जा हटवाए जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त

औरैया(अमर स्तम्भ) : बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में होलिका दहन स्थलों पर दबंगों द्वारा किये गए नाजायज कब्जे  को नायब तहसीलदार बिधूना वंदना सिंह ने  बेला थाना पुलिस के सहयोग से हटवाया, प्राप्त विवरण के अनुसार बेला थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम रावतपुर कटरा व रन्ना पुरवा में दंबगों ने होलिका दहन स्थल पर  नाजायज कब्जा कर लिया था, इस संबंध में ग्राम रन्ना पुरवा के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बिधूना व रावतपुर कटरा के ग्रामीणों ने थाना बेला में शिकायत कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी, ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर तहसीलदार बिधूना वंदना सिंह क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव, थानाध्यक्ष बेला ब्रजेश भार्गव, उपनिरीक्षक पुलिस चौकी याकूबपुर हेमंत कुमार आदि के साथ रन्ना पुरवा व रावतपुर कटरा पंहुचीं और मौका मुआयना किया तो ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई,इस पर तहसीलदार वंदना सिंह ने पुलिस के सहयोग से तत्काल होलिका दहन स्थलों से अवैध कब्जा हटवा दिया जिससे ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई, इस संबंध में तहसीलदार बिधूना वंदना सिंह ने पुलिस चौकी याकूबपुर में एक वार्ता में कहा कि दोनों ग्रामों में होलिका दहन स्थलों पर किये गए नाजायज़ कब्ज़ा हटवाने के साथ सख़्त चेतावनी दे दी गई है कि यदि किसी ने दोबारा होलिका दहन स्थलों पर अवैध कब्जा किया तो सख़्त कार्यवाही की जाएगी।



फ़ोटो : अवैध कब्जा हटाते ग्रामीण, वार्ता करतीं नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष