■ सूचना पाकर वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय बहाई आध्यात्मिक सभा के सदस्य डॉ आर.एस.यादव व स्थानीय बहाई आध्यात्मिक सभा बेला के सचिव घनश्याम सिंह ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस
औरैया : राजस्थान में हुई भीषण मार्ग दुर्घटना में बेला क्षेत्र के ग्राम रज्जा पुरवा निवासी अधेड़ बस चालक की मौत हो गई, मृत चालक का शव गांव आया तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई, प्राप्त विवरण के अनुसार बेला थाना क्षेत्र के ग्राम रज्जा पुरवा निवासी श्याम सिंह पुत्र शिवनारायण सिंह उम्र 58 राजस्थान में निजी बस चालक थे,विगत दिनों वे बस में सवारियां भर कर टूर पर जा रहे थे,जब उनकी बस बूंदी जिले के थाना लाखिरी के अंतर्गत रैलिंग विहीन मेज नदी के पुल से गुजर रही थी,तभी एक राहगीर को बचाने के चक्कर में असन्तुलित होकर बस नदी में गिर गई थी, इस भीषण हादसे में चालक समेत करीब 25 यात्रियों की मौत हो गई थी,इन्हीं मृतकों में बस चालक श्याम सिंह भी थे,जब उनका शव पैतृक ग्राम रज्जा पुरवा लाया गया तो गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी,जानकारी पाकर वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय बहाई आध्यात्मिक सभा भारत के सदस्य डॉ आर एस यादव व स्थानीय बहाई आध्यात्मिक सभा बेला के सचिव घनश्याम सिंह गांव पंहुचे और दिवंगत बस चालक श्याम सिंह के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
1-फ़ाइल फ़ोटो दिवंगत चालक
2-संवेदना व्यक्त करते डॉ आर एस यादव व अन्य