रिपोर्ट लिखाने के दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरी लक्खा में 5 जनवरी को हुई मारपीट की लिखित तहरीर चौबेपुर पुलिस को दी गई थी किंतु घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक एक भी अपराधी हाथ नहीं लगा है। दरअसल गौरी लक्खा गांव के सोमू दीक्षित, राहुल दिक्षित एवं मिथिलेश दीक्षित के साथ पड़ोस में ही रहने वाले विजय शंकर दीक्षित, राजू दीक्षित एवं शिवम दिक्षित ने घर में घुसकर मारपीट की थी जिसकी जानकारी प्रार्थी सोमू दीक्षित द्वारा लिखित रूप से थाना पुलिस को दी गई एवं पुलिस के द्वारा धारा 323, 504 एवं 308 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया एवं मामले की जांच थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर कुंवर पाल सिंह को दी गई घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं अभी तक एक भी आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है एवं आरोपियों से मिलकर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही कर रही है जिसके कारण आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।