सुमिता गैस एजेंसी ब्रेकिंंग
संवाददाता-प्रशांत सिंह
कानपुर नगर(अमर स्तम्भ):-जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि इस एजेंसी के जो हेड है जिनका नाम - रमाशंकर सिंह और न. - 98897 04486 है वो किसी भी व्यक्ति या कस्टमर का कॉल नहीं उठाते हैं और जो गैस एजेंसी का नो. 05122304413 हैं इस न. पर भी कोई भी कॉल नहीं उठाया जाता हैं और यहा डेली आए दिन कस्टमर अपनी गैस बुक कराता है 1-2 महीने होने पर भी गैस नहीं मिलती है लोग इस न. 87260 24365 पर बुकिंग 7-8 बार बुक करते रहते हैं उसके बाद भी गैस कस्टमर तक गैस नहीं पहुचती है लोग इसकी शिकायत मेन हेड से करने के लिए सोचते हैं तो वो कॉल ही रिसीव नहीं करते हैं 10-15 कॉल कर्ता रहता है लेकिन ये महाशय कॉल ही नहीं उठाते है क्या फायदा है इनसे कस्टमर को जब ये कॉल ही नहीं उठाते हैं ईन पर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारी का एहसास दिलाने के लिए उचित कार्रवाही होनी चाहिए / धन्यवाद
सौजन्य से :- क्षेत्रीय जनतागण।